नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम खुशनुमा हो चुका है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं राजधानी के कई इलाकों में बारिश की बूंदे पड़ना शुरू हो गई हैं.
राज्य में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है. नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार यानी 24 मार्च को बारिश देखने को मिलेगी. कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश में मैक्सिमम टेंपरेचर 30 और मिनिमम टेंपरेचर 15 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं अभी आसमान में बादल छाए हुए है और दिन में अंधेरा हो गया है. सुबह 7:00 बजे के आसपास धूप निकली थी. हालांकि 8 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया है.कई जगह बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है.