नई दिल्ली:राजधानी में फरवरी महीने में तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, मार्च के पहले दिन मौसम ने करवट ली थी. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं को देखकर ऐसा लगने लगा कि जैसे अभी गर्मी कुछ दिन के लिए टल गई है. हालांकि मार्च के पहले दिन ही न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, इस बार मार्च के महीने में दिल्ली-एनसीआर में अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं. लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी को देखकर राहत के आसार कम होते दिखाई दे रहे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 17.3 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 12 डिग्री सेल्सियस, रिज में 12.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 29.5 से 32.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.