दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सोमवार का दिन सबसे गर्म, आज लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत - weather forecast in delhi

राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन 40.6 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि आज शाम तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

delhi news hindi
दिल्ली में आज का मौसम

By

Published : Apr 18, 2023, 10:42 AM IST

दिल्ली में आज का मौसम

नई दिल्ली:दिल्ली में अप्रैल के महीने में मई और जून जैसी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह से सूरज आग बरसा रहा है. दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. वहीं सोमवार को 40.6 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था. इससे पहले 15 अप्रैल को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आज गर्मी से राहत की संभावना:आईएमडी के अनुसार मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हल्की बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ इलाकों में तेज गर्मी रहेगी, लेकिन शाम को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में बरसी आग:सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आसमान से आग बरसती रही. कुछ इलाकों में दिन के समय लू की स्थिति भी देखी गई. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि लोदी रोड में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाफरपुर में 41.1, पालम में 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं पूसा रोड इलाके में तापमान 41.9, रिज में 41.7, दर्ज हुआ है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 43.1 व न्यूनतम तापमान 23.4, जबकि नोएडा में 41.0 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में 39.7 डिग्री व गुरूग्राम में 40.4 सेल्सियस रहा है.

मंगलवार को आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल:मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम के समय कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. दोपहर के समय बादलों में गर्मी रहेगी अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 19 अप्रैल को बारिश के साथ आंधी की संभावना भी जताई जा रही है और अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज हो सकता है.

19 अप्रैल से मैदानी इलाकों में होगी बारिश:स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और लद्दाख की ओर बढ़ रहा है. 19 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और आंधी शुरू हो सकती है. पंजाब में अधिक बारिश होगी, जबकि 19 और 20 अप्रैल को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में बारिश हो सकती है. दिल्ली में भी हल्की फुल्की बारिश और आंधी की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई जा रही है. वहीं, राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में पारा 40 डिग्री से उपर बना हुआ है. राज्य राजधानी दिल्ली में तेज गर्मी के साथ लू की लपटें भी देखी जा रही हैं. यही वजह है कि दिल्ली के पर्यटन स्थलों पर जो लोग घूमने के लिए आते थे, वहां पर कमी देखी जा रही है. दिन के समय में खासतौर पर इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लाल किला जैसे इलाकों में पर्यटकों की संख्या में भी कमी देखी गई है.

ये भी पढ़ें:Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना के 1034 नए मामले आए सामने, चार मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details