नई दिल्ली: बिपोर्जॉय तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में कई दिन हुई बारिश से तापमान भी गिर गया था, लेकिन बारिश थमते ही तापमान फिर बढ़ने लगा है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि देखने को मिली. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की सुबह मौसम सुहावना रहा है. देर रात के बाद मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया. बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.
मौसम विभाग की मानें तो तीन से चार डिग्री तापमान में वृद्धि हो सकती है. इसके बाद 25 और 26 जून को फिर से वर्षा का दौर शुरू होगा. मंगलवार को दिन भर तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 104 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. दो तीन दिन वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. एनसीआर की बात की जाए तो बुधवार को उमस भरा मौसम बना रहेगा और बादल छाए रहेंगे. कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.