दिल्ली

delhi

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें IMD का अपडेट

By

Published : Jun 22, 2023, 9:20 AM IST

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई, इससे मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

delhi
दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश

दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश

नई दिल्ली:देश के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. जून के महीने में कहीं भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं तो कहीं भारी बारिश ने तबाही मचाई है. कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. कई राज्यों में चक्रवात बिपोर्जॉय के असर से भारी बारिश हो रही है. दिल्ली में भी चक्रवात के असर से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 23 जून तक पूर्वी भारत और मध्य भारत से जुड़े राज्यों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है.

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाएगा. मॉनसून सीजन को शुरू हुए 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बारिश अब भी सामान्य से कम हो रही है. जून में अब तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. दिल्ली के महज एक जिले में ही सामान्य बारिश हुई है. अन्य इलाके बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली में बारिश सबसे कम दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता भी साफ हुई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो पहले से दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिली है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में 27 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तापमान में 4 डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को सुबह-सुबह रिमझिम बारिश की बौछारें देखने को मिली. इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 23 और 24 जून को भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 25 से 27 जून के बीच घने बादल रहेंगे. हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें :Rain in Delhi: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details