नई दिल्ली:राजधानी में मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड परेशान करने लगी है. वहीं तेज हवा चलने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाला है, जिसके कारण पहाड़ों पर बारिश होगी. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आज सुबह राजधानी दिल्ली में कोहरे के साथ बादलों का डेरा रहा.
आईएमडी के मुताबिक 12 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरा देखा जाएगा. हालांकि आसमान साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 12 दिसंबर तक राजधानी में बारिश न होने की भी भविष्यवाणी की है. वहीं अब कहा गया है कि 10 से 14 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है.