नई दिल्ली: बारिश के कारण राजधानी दिल्ली की सड़कों को नहीं बल्कि रेलवे ट्रैकों को भी खतरा है. मंडल ने ऐसी कुल 14 संवेदनशील जगह मार्क की है, जहां पर जलभराव, कटान, उच्च जलस्तर या बाढ़ आदि का खतरा है. इन जगहों पर पहरेदारी बढ़ा दी गई है.
सड़क ही नहीं रेलवे ट्रैकों पर भी बारिश का खतरा, दिल्ली मंडल ने बढ़ाई पहरेदारी - Northern Railway zone
दिल्ली मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली इलाके में कई जगह ऐसी हैं, जहां पर इलाका थोड़ा नीचे है या जहां पर बारिश का पानी बढ़ जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं.
दिल्ली मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अजय माइकल ने बताया कि हर संवेदनशील जगह पर एक चौकीदार तैनात रहता है. इसके अतिरिक्त किसी भी दुर्घटना की स्थिति में निपटने के लिए 16000 सीमेंट बैग, 8578 क्यूबिक मीटर बोल्डर पिचिंग स्टोन, 1542 क्यूबिक मीटर ऐश रिज़र्व, 30 भरे हुए वैगन और 13 गार्डर तैयार रखे गए हैं.
माइकल कहते हैं कि पिछले दिनों हुई बारिश में अब तक दिल्ली मंडल के किसी भी इलाके में जलभराव की सूचना नहीं है. ना ही रेल परिचालन में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते कोई बाधा आई है. हालांकि, मंडल ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर रखी है.