दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में गुरुवार को नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर - delhi ncr news

राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. आशा जल बोर्ड के लाइन में मेंटेनेंस के काम के कारण पानी की किल्लत होगी. वहीं, जल बोर्ड ने अलग-अलग इलाकों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जरूरत पड़ने पर लोग टैंकर मंगवा सकते हैं.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Feb 15, 2023, 10:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में एक तरफ मौसम धीरे-धीरे गर्मी की तरफ बढ़ता जा रहा है. वहीं इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस वर्क के कारण लगभग 20 इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह पानी को एडवांस में स्टोर कर ले. अभी कुछ वक्त पहले भी इसी तरह के मेंटेनेंस वर्क के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत हुई थी. दरअसल, दिल्ली सरकार की यह कोशिश है कि गर्मी आने से पहले इस तरह के मेंटेनेंस वर्क को पूरी तरह से खत्म कर लिया जाए, ताकि गर्मी में दिल्ली वालों को पाने के लिए अधिक परेशानी न झेलनी पड़े.

इसे भी पढ़ें:तीन साल बाद एक टर्म में हुई सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए वजह

इस बीच जल बोर्ड ने अलग-अलग इलाके में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर जरूरत पड़ने पर लोग टैंकर मंगवा सकते हैं.

इलाके हेल्पलाइन नंबर
बुढेला 011 2854 2057
टैगोर गार्डन 011 2519 3140
अशोक विहार 011 27304 656
पंजाबी बाग 011 2542 3658
पश्चिम विहार 011 25 27 4679
होलंबी 011 27700474
ईदगाह 0112353 7397
सरिता विहार 011 29941 824

इसे भी पढ़ें:नए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में बाधक 173 पेड़ों के प्रत्यारोपण को दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details