नई दिल्ली:राजधानी में एक तरफ मौसम धीरे-धीरे गर्मी की तरफ बढ़ता जा रहा है. वहीं इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस वर्क के कारण लगभग 20 इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह पानी को एडवांस में स्टोर कर ले. अभी कुछ वक्त पहले भी इसी तरह के मेंटेनेंस वर्क के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत हुई थी. दरअसल, दिल्ली सरकार की यह कोशिश है कि गर्मी आने से पहले इस तरह के मेंटेनेंस वर्क को पूरी तरह से खत्म कर लिया जाए, ताकि गर्मी में दिल्ली वालों को पाने के लिए अधिक परेशानी न झेलनी पड़े.