दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Flood in Delhi: राजघाट और शांतिवन में भरा बाढ़ का पानी हटा, पहले जैसे हुए हालात

राजघाट और शांतिवन में भरा बाढ़ का पानी अब पूरी तरह से साफ हो चुका है. कई एजेंसियां बीते 15 जुलाई से इसे साफ करने के काम में लगी थी. राजघाट और शांतिवन साफ होने के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वहां उपस्थित गांधी मूर्ति पर फूल अर्पित किए.

sdgrd
fgbh

By

Published : Jul 21, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: राजघाट और शांतिवन में भरा बाढ़ का पानी अब पूरी तरह से साफ हो चुका है. यमुना का जलस्तर कम होने के बाद अब दिल्ली के रिहायशी इलाकों से पानी निकल चुका है. पानी खत्म होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को राजघाट पर स्थित गांधी की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्जित किए. इसकी जानकारी दिल्ली एलजी ने ट्वीट कर दी.

उन्होनें कहा कि 15 जुलाई से लगातार सभी एजेंसियों के प्रयास की वजह से राजघाट समाधि क्षेत्र और उसके आसपास के पूरे इलाके को अब साफ कर दिया गया है. राजघाट और शांति वन क्षेत्र से भरे पानी को निकाल दिया गया है. अब राजघाट इलाका पहले जैसा हो गया है और पहले जैसे दिखता है. दो दिन पहले ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजघाट, शांतिवन इलाके में दौरा किया था और इस दौरान वह ट्रैक्टर पर भी सवारी करते हुए नजर आए थे.

मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेट्री व अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर राजघाट से लेकर शांति वन तक का दौरा किया था. उन्होंने वहां चल रहे पानी की निकासी के काम का भी जायजा लिया था. सक्सेना ने इस दौरान यह कहा था कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली के हालात ठीक हो जाएंगे और राजघाट और शांति वन क्षेत्र में भरे पानी को पूरी तरह से निकाल दिया जाएगा. तमाम एजेंसियों और अधिकारियों के प्रयास से शुक्रवार तक राजघाट और शांति वन क्षेत्र से पानी को निकाल दिया गया है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details