नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के बूस्टर स्टेशन छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट वेंडर्स ने प्रदर्शन किया है. छतरपुर के बूस्टर पंप पर दर्जनों टैंकर्स के प्राइवेट वेंडर्स ने दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए. इनका आरोप है कि बीते आठ-नौ महीनों से इनका पेमेंट नहीं हुआ है. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड नई कंपनियों को टैंकर का टेंडर देने जा रही है, जिसके चलते इन्हें परेशान किया जा रहा है.
एक तरफ उनके पेमेंट को आठ नौ महीने से रोका गया है. वहीं, दूसरी तरफ पानी की सप्लाई के लिए इन्हें दूर दराज के इलाकों में भेजा जा रहा है. इसके कारण इनका प्रतिदिन नुकसान हो रहा है. लगातार सरकार और जल बोर्ड के कई अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है. इसलिए आखिर में जाकर इन प्राइवेट वेंडर ने हड़ताल कर दी.
छतरपुर के इस बूस्टर पॉइंट से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन हड़ताल के वजह से जिन इलाकों में सिर्फ टैंकर से ही पानी की सप्लाई होती है. वहां पानी की किल्लत शुरू हो गई है और आगे संकट गहरा सकता है. दूसरी तरफ इन प्राइवेट वेंडर का कहना है कि दिल्ली सरकार ने गर्मी के दिनों में इनसे निवेदन करके पानी की सप्लाई तो करवा लिया है, लेकिन पेमेंट आज भी बाकी है.