दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैंब्रिज स्कूल के बाहर वोटरों की लगी लाइन, दिल्ली पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम - दिल्ली नगर निगम चुनाव मतदान जारी

दिल्ली नगर निगम चुनाव के (Delhi MCD election voting continue) लिए मतदान जारी है. चुनाव में करीब 40 हजार पुलिसकर्मी पूरी दिल्ली में तैनात किए गए हैं. वहीं इनका साथ देने के लए 20 हजार होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 108 कंपनियां भी मौके पर तैनात हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का शोर खत्म होने के बाद (Delhi MCD election voting continue) अब वोटिंग जारी है. आज रविवार दिल्ली एमसीडी के 250 वार्ड में वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी लगातार चौथी बार अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी एमसीडी में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है. पिछली बार की तरह इस बार भी इन दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से वोटिंग की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे. हर एक गेट पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात है. बकायदा किसी को बाहर खड़े नहीं होने दिया जा रहा है और जो लोग भी घूमते नजर आ रहे हैं उन्हें 200 मीटर के बाहर किया जा रहा है. 200 मीटर के अंदर तक सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम शासन प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है. सुरक्षा के लिजाह से अगर बात करें तो करीब 40 हजार पुलिसकर्मी पूरी दिल्ली में तैनात किए गए हैं. वहीं पुलिस का साथ देने के लए 20 हजार होमगार्ड तैनात हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 108 कंपनी भी तैनात की गई हैं.

कैंब्रिज स्कूल के बाहर वोटरों की लगी लाइन

ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: मतदान शुरू


उम्मीदवारों की अगर बात करें तो तमाम पार्टियों को मिलाकर कुल 1,349 उम्मीदवार इस बार एमसीडी चुनाव के मैदान में उतरे हैं. इनमें 709 महिला और 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने अपने कई मौजूदा पार्षदों का टिकट काटा है. दिल्ली में कुल 250 वार्ड में वोटिंग हो रही है, जहां कुल 13,665 बूथ बनाये गए हैं. हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. इनमें से 3 हजार 356 बूथ संवेदशील हैं, जहां खास इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details