दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

25 घंटे बाद मत प्रतिशत आने पर AAP का तंज, संडे और ठंड हो सकती है वजह - DelhiElections2020

आम आदमी पार्टी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी लगातार सवाल उठाती रही है. सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी ने स्ट्रांग रूम के सामने उन्होंने अपनी टीम लगा रखी है. उन्होंने कहा कि इनमें विजिबिल और इनविजिबल दोनों तरह की टीमें हैं.

AAP stance on delay in vote percentage
मत प्रतिशत में देरी को लेकर आप का तंज़

By

Published : Feb 9, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:20 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आखिरकार 25 घंटे बाद अंतिम मत प्रतिशत जारी कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी इसे लेकर सवाल उठा रही थी. आंकड़े जारी होने के बाद ईटीवी भारत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की.

मत प्रतिशत में देरी को लेकर 'आप' का तंज़

सत्येंद्र जैन का कहना था कि मत प्रतिशत कल रात को ही फाइनल हो गया था. उन्होंने बताया कि 17-C फॉर्म होता है, जो वोटिंग खत्म होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर सभी पोलिंग एजेंट से साइन कराने के बाद जारी करते हैं. यह कल रात 9:30 में ही मिल गए थे और हमें अपनी विधानसभा शकूरबस्ती के बारे में पता चला कि वहां पर 67.66% मतदान हुआ है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 10 मिनट पहले तक 49.19 फ़ीसदी मतदान ही दिखा रहा था.

अंतिम आंकड़ों को लेकर खुशी
उन्होंने अंतिम आंकड़ों को लेकर खुशी जताई और कहा कि हमें खुशी है कि जो आंकड़ा अंतिम रूप से जारी किया गया है, वह उस से मिलता जुलता है. चुनाव आयोग द्वारा अंतिम आंकड़े जारी करने के पीछे की देरी के क्या कारण हो सकते हैं, इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने तंज कसते हुए कहा कि ठंड और संडे इसका कारण हो सकता है. गौरतलब है कि चुनाव अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसे लेकर सवाल किया गया था और उप चुनाव अधिकारी ने ठंड को इसका कारण बताया था.

उठ रहे थे सवाल
हालांकि सत्येंद्र जैन का यह भी कहना था कि अब तक का जो इतिहास रहा है, सर्दी, गर्मी हो या बरसात, चुनाव आयोग चुनाव की रात में ही आंकड़े जारी कर देता है और अगली सुबह उसमें कुछ अपडेट होता है. लेकिन आज इतना शोर मचने के बाद आखिरकार आंकड़े जारी हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा के आंकड़ों को लेकर ही लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे कि इतनी कम वोटिंग क्यों हुई, अब आंकड़े अंतिम रूप से सामने आने के बाद सभी को संतुष्टि होगी.

स्ट्रांग रूम के सामने टीमें तैनात
आम आदमी पार्टी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी लगातार सवाल उठाती रही है. सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी ने स्ट्रांग रूम के सामने उन्होंने अपनी टीम लगा रखी है. उन्होंने कहा कि इनमें विजिबिल और इनविजिबल दोनों तरह की टीमें हैं. ये लोग हिडेन कैमरा लेकर भी जगह-जगह खड़े हैं, किसी भी तरह की कोई गतिविधि होती है, तो हमें सूचना मिलेगी और हम सामने आएंगे.

भाजपा पर नहीं है भरोसा
उनका कहना था कि हमें भाजपा पर विश्वास नहीं है और 5 साल की मेहनत के बाद जो वोट जनता ने हमें दिया है, हम उसे चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और हमें भाजपा पर भरोसा नहीं है. सत्येंद्र जैन ने अपने कार्यकर्ताओं और दिल्ली वालों को आश्वस्त किया कि हम वोटों की चोरी नहीं होने देंगे.

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details