नई दिल्ली:हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश के हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नूह में जो हिंसा हुई है, वो हिंदू समाज के लिए चुनौती है. हिंदू उस चुनौती को स्वीकार करता है. हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं, हम शांति बनाए रखना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम अगर हमला करोगे तो उसका उत्तर नहीं दिया जाएगा.
10,000 लोगों पर हुए हमले की नहीं होगी अनदेखीःबीते सोमवार को हरियाणा के नूह में शोभा यात्रा के दौरान तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थी. घटना के बाद देशभर में हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं. आलोक कुमार ने कहा कि नूह में यात्रा पहले से निकलती है और इस बार भी निकाली गई. यात्रा में 10,000 लोग शामिल थे. यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी और तभी सात आठ सौ मुसलमान हथियार लेकर आए और हमला किया. शांतिपूर्वक चल रही शोभा यात्रा को पेट्रोल बम और लाठी लेकर जानबूझ घुसे और हमला किया. उन्होंने कहा कि 10,000 लोगों पर हुए हमले को अब हिंदू समाज अनदेखा नहीं करेगा.