दिल्ली

delhi

दिल्ली हिंसा: हालात का जायजा लेने सीलमपुर पहुंचे NSA अजित डोभाल, 13 की मौत

By

Published : Feb 25, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 12:05 AM IST

delhi violence live
दिल्ली हिंसा की खबर लाइव

00:01 February 26

NSA अजीत डोभाल पहुंचे सीलमपुर

NSA अजीत डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे हैं.

23:58 February 25

भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल

भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल

घायलों को देखने जीटीबी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचे. उन्होंने यहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके उपचार को लेकर जानकारी हासिल की

23:16 February 25

अमित शाह ने की बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की है. बीते 24 घंटे में उनकी यह तीसरी बैठक है. इस बैठक में अभी नियुक्त किये गए विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव भी शामिल हुए. करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में एक बार फिर सिलसिलेवार तरीके से सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था के हर पहलू पर चर्चा की गई. गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

23:15 February 25

बदरपुर-उत्तमनगर में फ्लैग मार्च

बदरपुर में फ्लैग मार्च

बदरपुर थाने के पुलिस कर्मियों के द्वारा बदरपुर थाने इलाके में पेट्रोलिंग की गई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. द्वारका के उत्तम नगर की गलियों में वेस्टर्न रेंज की जॉइंट सीपी शालिनी सिंह ने द्वारका डीसीपी और पुलिस टीम के साथ मार्च किया.

23:14 February 25

बुजुर्ग को पीटा

बुजुर्ग को पीटा

राजधानी दिल्ली में उपद्रवियों का उपद्रव जारी है. कई लोगों ने एक बुजुर्ग को गाड़ी से उतारकर पीटा. जिसके बाद बुजुर्ग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

22:48 February 25

'जाफराबाद में स्थिति नियंत्रण में'

'जाफराबाद में स्थिति नियंत्रण में'

स्पेशल सीपी क्राइम सतीश गोलचा जाफराबाद पहुंचे. मीडिया के सामने गोलचा ने दावा किया कि जाफराबाद प्रोटेस्टर्स से क्लियर है, पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है.

21:45 February 25

CBSE बोर्ड की परिक्षाएं स्थगित

हिंसा प्रभावित उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में CBSE ने कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

21:34 February 25

स्कूल बंद

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हिंसा प्रभावित नोर्थ-ईस्ट ज़िले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे. गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. CBSE से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

21:26 February 25

मरने वालों की संख्या हुई 13

दिल्ली हिंसा में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 200 लोगों के घायल होने की खबर है.

21:22 February 25

जाफराबाद रोड को खुलवाया

जाफराबाद रोड को खुलवाया

 दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद रोड को खुलवाया है. महौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

21:20 February 25

सीलमपुर

सीलमपुर

सीलमपुर में फोर्स की भारी तैनाती की गई है. आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

20:53 February 25

शूट एंड साइट का ऑर्डर

शूट एंड साइट का ऑर्डर

दिल्ली में दंगा करने वालों को तुरंत गोली मारने का आदेश दिल्ली पुलिस की तरफ से दे दिया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति दंगा भड़काने की कोशिश करेगा तो दिल्ली पुलिस पहले आंसू गैस छोड़ेगी अगर उसके बाद भी दंगा नियंत्रण में नहीं आता तो दिल्ली पुलिस उसे तुरंत गोली मार सकती है.

20:45 February 25

एसएन श्रीवास्तव बने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर)

IPS एसएन श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया.

20:44 February 25

घायलों को ले जाया गया अस्पताल

घायल

हिंसा में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

20:41 February 25

चांद बाग में आगजनी

चांद बाग

उपद्रवियों का चांद बाग में उत्पात की जारी है. कई दुकानों में उन्होंने आग लगा दी है

20:22 February 25

गोपाल राय ने किया ट्वीट

मंत्री गोपाल राय ट्वीट कर कहा कि  घोंडा, नूर-ए-ईलाही, भजनपुरा, मोमिन चौक क्षेत्र में फिर से उपद्रव करने वालों की सक्रियता बढ़ने लगी है. फायरिंग का घटनाएं बढ़ने लगी हैं. दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में भी तुरंत पुलिस बल तैनात किया जाए.

19:58 February 25

राजस्थान में होगा अंतिम संस्कार

पार्थिव शरीर पहुंचा घर

जाफराबाद दंगों में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के जवान रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान बुराड़ी में पहुंच चुका है. जहां पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. सभी की आंखें नम है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

19:02 February 25

4 जगह लगा कर्फ्यू

मौजपुर में भारी फोर्स तैनात

चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

19:01 February 25

गाजियाबाद में ठेके बंद

गाजियाबाद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

18:36 February 25

डीसीपी मंदीप सिंह रन्धावा

डीसीपी मंदीप सिंह रन्धावा

डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसवालों को चोटें लगी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

18:16 February 25

लक्ष्मीनगर तक पहुंची हिंसा की आंच

लक्ष्मीनगर तक पहुंची हिंसा की आंच

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा की आंच अब पूर्वी दिल्ली में भी पहुंच गई है. लक्ष्मीनगर के मंगलबाजार में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. यहां गोली चलने की खबर भी है 

18:15 February 25

दुकान में लगाई आग

दुकान में लगाई आग

दुर्गापुरी चौक के पास छज्जूपुर में दंगाईयों ने एक दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी बाइकों में आग लगा दी है.

18:07 February 25

150 घायल

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. वहीं 150 लोगों के घायल होने की खबर है.

17:38 February 25

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे LG

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे LG

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रहे हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचे.

17:29 February 25

135 घायल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक एक पुलिसकर्मी सहित 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 135 लोग घायल हो गए हैं. जीटीबी अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.

17:29 February 25

शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई

शहीद जवान का अंतिम संस्कार

दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.

17:11 February 25

फ्लैग मार्च जारी

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च जारी.

17:10 February 25

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

जाफराबाद में फायरिंग और पथराव

जाफराबाद इलाके में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

17:09 February 25

डीसीपी अमित शर्मा को देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

डीसीपी अमित शर्मा से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अस्पताल जाकर की मुलाकात, डॉक्टरों से ली उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी.

16:56 February 25

मरने वालों की संख्या हुई 9

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है.

16:56 February 25

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा लगातार जारी है. कबीर नगर इलाके में गोली लगने से मुदस्सिर नाम के शख्स की मौत हो गई.

16:51 February 25

राजघाट पहुंचे CM

CM केजरीवाल

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की. राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

16:50 February 25

शांति की अपील

LG

LG अनिल बैजल ने की शांति की अपील

16:33 February 25

घायलों से मिलने पहुंचे CM

मौजपुर हिंसा में घायल लोगों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया

16:20 February 25

कई इलाकों में फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च

द्वारका जिला में मेन नजफगढ़ रोड पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. जिसमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस, एंटी राइट इक्विपमेंट के साथ लेडी फोर्सेस और कमांडो भी साथ में चल रहे हैं.

16:18 February 25

नहीं बदले AAP-BJP विधायकों के सुर

सोमनाथ भारती

उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई मीटिंग में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही दलों के विधायक मौजूद रहे. मीटिंग से बाहर निकलने के बाद विधायकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती बातचीत में पूरी तरह से विपक्ष पर निशाना साधते रहे. उन्होंने यहां तक कहा कि पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग दिल्ली में आकर हिंसा को हवा दे रहे हैं और पड़ोसी राज्यों की सरकारें जहां भाजपा सत्ता में है, तमाशा देख रही हैं.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में रोहतास नगर से भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जितेंद्र महाजन ने कहा कि अगर ये चाहते तो दिल्ली की हिंसा इतनी नहीं भड़कती. उन्होंने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड को लेकर भी सवाल खड़ा किया.

16:18 February 25

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गोली लगने के कारण हुई हेड कांस्टेबल की मौत

गोकुलपुरी हिंसा में हुई हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत गोली लगने से हुई थी. ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. बता दें कि सोमवार को हुई फायरिंग और पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

15:55 February 25

लाठीचार्ज करने के दिए गए आर्डर

जाफराबाद इलाके में एक बार फिर प्रदर्शनकारी आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इलाके में माहौल इतना गरमाया हुआ है कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी बढ़ाई गई है और अहम बात यह है कि माहौल गर्म आता देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करने के आर्डर भी दे दिए गए हैं.

15:02 February 25

दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के अन्य इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस मामले पर कल यानि 26 फरवरी को सुनवाई करेगा.

14:51 February 25

8 मौतें

दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 8 मौतें हो चुकी है..

मृतकों का नाम

  1. शाहिद
  2. एमडी फुरकान
  3. राहुल सोलंकी
  4. नजीम
  5. रतन लाल
  6. विनोद
  7. अज्ञात (16 वर्ष, लड़का)
  8. अज्ञात

14:30 February 25

फिर से दो समूहों के बीच पथराव

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भजनपुरा चौक के पास दो समूहों के बीच फिर से पथराव शुरू.

14:27 February 25

भाजपा सांसद गौतम गंभीर

दिल्ली हिंसा मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

13:27 February 25

गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर बाहर निकले सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए. गृह मंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक था.

12:25 February 25

दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन हो.

12:11 February 25

गृहमंत्री ने बुलाई बैठक

दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेता मनोज तिवारी और रामबीर सिंह बिधूड़ी और अन्य के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

12:08 February 25

दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने टायर बाजार की कई दुकानों में आग लगा दी थी. कुछ दुकानों में आग अभी तक नहीं बुझी है.

12:02 February 25

दिल्ली पुलिस ने हिंसा को देखते हुए विशेष सेल, अपराध शाखा और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है.

11:59 February 25

कोर्ट पहुंचा मामला

सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) से संबंधित विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हिंसा को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है.

11:24 February 25

अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

सीएम आवास पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, इमरान हुसैन, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र गौतम के साथ विधायक प्रहलाद साहनी, अब्दुल रहमान, हाजी यूनुस, शोएब इकबाल, सोमदत्त, प्रवीण कुमार, सोमनाथ भारती, संजीव झा और भाजपा विधायक विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन, अजय महावर के साथ प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी सत्य गोपाल और नॉर्थ ईस्ट डीएम शशि कौशल मीटिंग के लिए पहुंचे.

11:04 February 25

सीएम ने बुलाई बैठक

दिल्ली में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक. सीएम आवास पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, इमरान हुसैन, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र गौतम के साथ विधायक प्रहलाद साहनी, अब्दुल रहमान, हाजी यूनुस, शोएब इकबाल, सोमदत्त, प्रवीण कुमार, सोमनाथ भारती, संजीव झा और भाजपा विधायक विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन, अजय महावर के साथ प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी सत्य गोपाल और नॉर्थ ईस्ट डीएम शशि कौशल मीटिंग के लिए पहुंचे.

11:04 February 25

लगाई गई धारा 144

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए कुछ इलाकों में लगाई गई धारा 144.

10:50 February 25

दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 7 हुई. जिनमें एक दिल्ली पुलिस के हवलदार भी शामिल थे.

10:18 February 25

कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

09:38 February 25

सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं DCP

सोमवार को गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा अब होश में आ चुके हैं. वह सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं.

08:56 February 25

रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों ने आज सुबह इलाके में दो समूहों के बीच पथराव की घटना के बाद ब्रह्मपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया.

08:54 February 25

दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में आज सुबह मंगलवार को दो समूहों के बीच हुआ पथराव. मौके पर पुलिस बल मौजूद.

08:43 February 25

सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों और हिंसाग्रस्त इलाकों के अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई है.

08:20 February 25

सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई झड़पों में कुल 5 लोगों (4 नागरिकों और 1 पुलिस हेड कांस्टेबल) की मौत हो चुकी है, वहीं 105 लोग घायल हो गए हैं.

08:16 February 25

पांच मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली: सीएए को लेकर दिल्ली में फैली हिंसा के कारण आज उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. डीएमआरसी के अनुसार जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

बता दें कि इन मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों के कारण DMRC ने बंद कर दिया है. वहीं मेट्रो वेलकम स्टेशन तक जा रही है.

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

Last Updated : Feb 26, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details