नई दिल्ली :राजधानी में मानसून दस्तक दे चुका है. इस बीच मानसून के मद्देनजर निगम की तैयारियों के दावों पर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं. मंगलवार को कुछ घंटे की बारिश के बाद ही दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. इसी पर अब राजनीति शुरू हो गई है. नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता Vikas Goyal ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि निगम के अंदर शासित भाजपा सरकार की ओर से मानसून की तैयारियों को लेकर जा रहे दावे झूठे हैं. मानसून की तैयारी करने में निगम पूरी तरीके से फेल है.निगम अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई भी भली-भांति तरीके से नहीं कर पाई है.
North MCD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट झूठी है. रिपोर्ट में 9800 मैट्रिक टन से ज्यादा गाद निकालने की बात की गई है, जो महज दिखावे के लिए बनाई गई है. यदि निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई अच्छे से कर दी है, गाद निकाल दी है तो नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले क्यों भरे हुए हैं.
विकास गोयल ने कहा, निगम की व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी और इनकी पोल खुल कर सबके सामने आ रही है, जिसके बाद भाजपा शासित नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर दिल्ली सरकार को अपनी विफलता के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है.
North MCD द्वारा जो मानसून के मद्देनजर जिन नागरिक सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वह सिर्फ एक दिखावा है. नागरिक सहायता केंद्रों से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती न तो यहां पर कोई फोन उठाता है और न ही शिकायतों का समाधान किया जाता है. यदि फोन उठाकर शिकायत दर्ज भी कर ली जाती है, तो उसका किसी भी तरीके से कोई समाधान नहीं किया जाता है, जबकि निगम की वेबसाइट जिस पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए इन दिनों पूरी तरीके से खराब है.
ये भी पढ़ें-एमसीडी का दावा, निगम ने 90% नालों की सफाई पूरी की