नई दिल्ली: अगर आप भी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हैं और बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो सुधर जाइए, क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाए. यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा है. यातायात पुलिस ने कहा है कि ऐसे लोग सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा हैं क्योंकि ये बार-बार आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं.
इसलिए पुलिस को उठना पड़ा कदमःदरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से जून तक 58,81,261 वाहनों के कुल 2,63,96,367 नोटिस चालान जारी किए हैं. इनमें से 6,742,448 बकाया नोटिस सिर्फ 1,65,072 वाहनों के हैं. इन वाहनों के औसतन 20 बार चालान हुए हैं. एक-एक वाहन पर 20-20 चालान होने से यातायात पुलिस ने अनुमान लगाया कि इन वाहनों के चालकों से सड़क पर चलने वाले आम राहगीरों को काफी खतरा है. इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश की है.