दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Traffic Violation: बार-बार तोड़ेंगे ट्रैफिक रूल तो रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, जानें दिल्ली पुलिस का नया नियम - रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यातायात पुलिस ने बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने ऐसे लोगों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप भी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हैं और बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो सुधर जाइए, क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाए. यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा है. यातायात पुलिस ने कहा है कि ऐसे लोग सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा हैं क्योंकि ये बार-बार आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं.

इसलिए पुलिस को उठना पड़ा कदमःदरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से जून तक 58,81,261 वाहनों के कुल 2,63,96,367 नोटिस चालान जारी किए हैं. इनमें से 6,742,448 बकाया नोटिस सिर्फ 1,65,072 वाहनों के हैं. इन वाहनों के औसतन 20 बार चालान हुए हैं. एक-एक वाहन पर 20-20 चालान होने से यातायात पुलिस ने अनुमान लगाया कि इन वाहनों के चालकों से सड़क पर चलने वाले आम राहगीरों को काफी खतरा है. इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश की है.

etv gfx

अन्य राहगीरों के लिए बनते हैं खतराःचालान के आंकड़ों के आधार पर यातायात पुलिस को पता चला है कि ऐसे लोग यातायात नियमों का उल्लंघन तो करते ही हैं, चालान भरने में भी पूरी लापरवाही बरतते हैं. ये चालक ओवरस्पीडिंग, रेडलाइट जंप, गलत दिशा में चलने और ड्रंकन ड्राइविंग जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में ये अपने साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते हैं. ऐसे चालकों को जगह-जगह लगे कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया जाता है. पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर डाउनलोड कैमरा एप से नोटिस चालान भी जारी किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

  1. गाजियाबाद: यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का ट्रैफिक पुलिस कर रही चालान
  2. Action on Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों का कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने पेश की नजीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details