दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट और टाइम टेबल हुआ तैयार, लोगों को है गाड़ी आने का इंतजार - indian railway

उत्तर रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों की बड़े स्तर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि नई गाड़ियों के लिए पहले ही टाइम टेबल तैयार कर लिया जाना चाहिए.

वन्दे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Jun 8, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 7:51 AM IST

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी के लिए 3 नए रूट तैयार कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में आने वाले नए टाइम टेबल में इन तीनों गाड़ियों को जगह दी जाएगी.

नई गाड़ियों के लिए समय किया गया तय
उत्तर रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों की बड़े स्तर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि नई गाड़ियों के लिए पहले ही टाइम टेबल तैयार कर लिया जाना चाहिए. लिहाजा, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली से जम्मू और नई दिल्ली से हावड़ा तक निर्धारित नई गाड़ियों के लिए समय भी तय कर दिया गया है.

समय सारणी सुनिश्चित की गई
उन्होंने बताया कि इनमें से एक या दो जगह पर स्लीपर गाड़ी का इस्तेमाल होना है और इसलिए ट्रेन 20 के आने का भी इंतजार होगा. ऐसे में बाद में इसको लेकर कोई परेशानी न हो इसलिए पहले ही इन सभी गाड़ियों की समय सारणी सुनिश्चित कर दी गई है.


जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर सुविधा के साथ आएगी. इसकी मदद से उक्त रूट का सफर सिर्फ13 घंटे का रह जाएगा.

यह गाड़ी रोजाना नई दिल्ली रात 7:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. वापसी दिशा में ये मुंबई सेंट्रल से 7:45 बजे रवाना होकर सुबह 8:45 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. रास्ते में यह ट्रेन कोटा और वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी.

हावड़ा का सफर15:20 घंटे में होगा पूरा
इसी तरह नई दिल्ली से जम्मू तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपना सफर 7:30 घंटे में तय करेगी. ये गाड़ी नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और महज 2:20 घंटे में अंबाला और 3:41 घंटे में लुधियाना पहुंच जाएगी. दोपहर 1:30 बजे ये गाड़ी जम्मू पहुंच जाएगी. वापसी में ये गाड़ी दोपहर 2:45 पर जम्मू से रवाना होकर 10:20 तक नई दिल्ली पहुंचेगी.


नई दिल्ली से हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच वाली होगी. अन्य सभी रूटों के मुकाबले ये सबसे लंबा और अहम रुट होगा. इसमें नई दिल्ली से हावड़ा का सफर15:20 घंटे में पूरा होगा.

टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. इसी तरह वापसी में हावड़ा से शाम 4:30 बजे रवाना होकर सुबह 7:50 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. रास्ते में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन और धनबाद रूकेगी.

Last Updated : Jun 8, 2019, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details