दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस 17 फरवरी को अपने पहले कमर्शियल रन में नई दिल्ली से सुबह 6 बजें चली थी. तय समयसारिणी के मुताबिक, गाड़ी को सुबह 10:18 पर कानपुर 12:23 पर इलाहाबाद और 2:00 बजे वाराणसी पहुंचना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी अपने पहले स्टॉपेज पर पहुंचने में ही लेट हो गई थी और आखिर 1 घंटे 25 मिनट की देरी से दोपहर 3:25 बजे वाराणसी पहुंची.
कोहरा बना लेट का कारण!
उत्तर-मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गाड़ी नई दिल्ली से समय से ही चली थी लेकिन कोहरे के चलते जोन में गाड़ी की गति को कंट्रोल करना पड़ा था. कहा जा रहा है कि जिस गाड़ी को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ना था उसे 60 तक की स्पीड तक ही सीमित रखना पड़ा. परिणामस्वरूप गाड़ी लेट पहुंची.