नई दिल्ली/नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा. यह आयोजन 21 से 25 सितंबर 2023 तक होगा. इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने दिल्ली में एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया.
दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें 75 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद प्रदेश सरकार एक और बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गई है. सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए दुनियाभर से आने वाले लोग बदलते यूपी के सामर्थ्य से परिचित होंगे. यूपी के विकास में अहम योगदान देने वाले 40 सेक्टरों पर फोकस करते हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा.
इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की प्रस्तुति के दौरान कहा कि यूपीआईटीएस की एक व्यापक एक्सपो के रूप में योजना बनाई गई है. जिसमें एमएसएमई, पर्यटन, कृषि, स्टार्टअप, उत्तर प्रदेश के खिलौना संघ और सूक्ष्म लघु उघम, कलस्टर विकास सहित कई अन्य व्यवसाय क्षेत्र एक छत के नीचे प्रतिभागी होंगे. यह खरीदारों के लिए वन स्टॉप सोर्सिंग (one stop sourcing) के साथ निकायों और कारीगरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.