दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से दिल्ली के मंडी व्यापारी परेशान, रास्ते में सब्जियां हो रही ख़राब - सब्जी मंडी आजादपुर

बेमौसम बारिश ने देश की किसानों के साथ दिल्ली के सब्जी मंडी आजादपुर के व्यापारियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. बारिश की वजह से सब्जियां सड़ने और गलने लग रही हैं, जिससे व्यापारिओं को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

बेमौसम बारिश से मंडी व्यापारी परेशान
बेमौसम बारिश से मंडी व्यापारी परेशान

By

Published : Mar 29, 2023, 8:44 PM IST

बेमौसम बारिश से मंडी व्यापारी परेशान

नई दिल्ली:दिल्ली एवं पड़ोसी राज्यों में इन दिनों लगातार कई दिनों तक बेमौसम बारिश ने दिल्ली के सब्जी मंडी आजादपुर के व्यापारियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. बेमौसम बारिश के कारण सब्जियों सहित खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही हैं. सब्जियों की ढुलाई के दौरान सड़ने गलने की वजह से व्यपारियों को घाटे का सौदा साबित हो रहा है. दिल्ली के सब्जी मंडी के व्यापारी इस बारिश की वजह से खासे चिंतित और परेशान दिख रहे हैं.

एक व्यापारी सोनू ने बताया कि इन दिनों बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हरी मिर्च, धनियां और टमाटर का हो रहा है. खेतों से निकालकर ट्रकों में भरकर राज्यों से मंडी तक आने में लगभग दो से तीन दिन तक का समय लग जाता है और बारिश के पानी के लग जाने के कारण ये सब्जियां गल और सड़ जाती है. लिहाजा इनका रेट गिर जाता है और हमे नुकसान उठाना पड़ता है. सब्जी मंडी आजादपुर में इन दिनों हरी सब्जियों के भाव में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. बारिश की वजह से सब्जियां खराब होने की स्थिति में ज्यादा है, जिस कारण से इसके रेट में उछाल नहीं आ पा रहा है.

इसे भी पढ़ें:जहांगीरपुरीः शोभा यात्रा की परमिशन ना होने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े

लिहाजा अभी तक सभी सब्जियों में 5 से 10 रूपए तक का ही उछाल देखने को मिल रहा है. बात की जाए गोभी की तो जो पहले 30 रूपए में थी आब 40 रूपए की बिक रही. टमाटर 20 से 30 रूपए का था वह अब 35 से 40 रूपए में बिक रहा. वहीं हरी मिर्च पहले 100 रूपए किलो बिक रही थी जो अब घटकर 25 से 30 रूपए किलो भाव से मिल रही है. सबसे ज्यादा गिरावट हरी धनिया में देखने को मिल रहा है, जो 40 रूपए किलो के हिसाब से मिल रही है. कारण है की सब्जियों में पानी लगने की वजह से सड़ने की आशंका ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से मंडी में व्यापारियों को पर भारी दबाव रहता है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Govt School: 17 अप्रैल से नौवीं और 11वीं क्लास की कम्पार्टमेंट परीक्षा, देखें शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details