नई दिल्ली:दिल्ली एवं पड़ोसी राज्यों में इन दिनों लगातार कई दिनों तक बेमौसम बारिश ने दिल्ली के सब्जी मंडी आजादपुर के व्यापारियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. बेमौसम बारिश के कारण सब्जियों सहित खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही हैं. सब्जियों की ढुलाई के दौरान सड़ने गलने की वजह से व्यपारियों को घाटे का सौदा साबित हो रहा है. दिल्ली के सब्जी मंडी के व्यापारी इस बारिश की वजह से खासे चिंतित और परेशान दिख रहे हैं.
एक व्यापारी सोनू ने बताया कि इन दिनों बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हरी मिर्च, धनियां और टमाटर का हो रहा है. खेतों से निकालकर ट्रकों में भरकर राज्यों से मंडी तक आने में लगभग दो से तीन दिन तक का समय लग जाता है और बारिश के पानी के लग जाने के कारण ये सब्जियां गल और सड़ जाती है. लिहाजा इनका रेट गिर जाता है और हमे नुकसान उठाना पड़ता है. सब्जी मंडी आजादपुर में इन दिनों हरी सब्जियों के भाव में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. बारिश की वजह से सब्जियां खराब होने की स्थिति में ज्यादा है, जिस कारण से इसके रेट में उछाल नहीं आ पा रहा है.