दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को आगे बढ़ाया'

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.

गांधी 150वीं जयंती ETV BHARAT

By

Published : Oct 2, 2019, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर इंडिया गेट पर स्वच्छता ही सेवा नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर तमाम स्वच्छता से जुड़े संगठनों और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी समेत दिल्ली सचिव विजय कुमार देव शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने लोगों को स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर संदेश दिया.

स्वच्छता ही सेवा नाम से कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. आज वो जन-जन तक पहुंचा है और लोग साफ-सफाई को लेकर जागरूक हुए हैं.

'कपड़े या कागज के बैग आदि का इस्तेमाल करें'
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर कहा कि अब सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरीके से बैन कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वो प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर कपड़े या कागज के बैग आदि का इस्तेमाल करें.

'भारत को एक नई तस्वीर दी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में कई ऐसे अभियान शुरू किए थे. जिन्होंने भारत को एक नई तस्वीर दी है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत खुले में शौच मुक्त किया गया है और अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details