नई दिल्ली. जयपुर में शराब और रफ्तार के कॉकटेल के चलते एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक युवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. ये हादसा अशोक नगर थाना क्षेत्र में हुआ जहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर नाले में जा गिरी. जिसके बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.
जयपुर में दिल्ली की युवती की मौत दरअसल सीबीआई ऑफिस के पास गंदे नाले में गिरी कार में 2 युवक और 2 युवती सवार थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चारों युवक-युवती शराब के नशे में थे. जिसके चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पहले बिजली के पोल से टकराई और फिर नाले में गिर गई.
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला. लेकिन इस दौरान दिल्ली के द्वारकापुरी की रहने वाली ईशानी शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे घायल हुई दिल्ली निवासी मानसी, जयपुर निवासी ओमवीर और झुंझुनू निवासी परमजीत को हल्की चोट आई है, जिनका SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि मानसी और ईशानी वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ती हैं और चारों युवक-युवती किसी पार्टी से आ रहे थे. फिलहाल गाड़ी को नाले से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.