दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में हाथी दांत बेचने आए दो स्मगलर गिरफ्तार - delhi ncr news

यूपी एसटीएफ ने नोएडा पुलिस की सहायता से हाथी के दांत को बेचने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1800 ग्राम का हाथी दांत बरामद हुआ है. यह हिमाचल प्रदेश से ग्रेटर नोएडा में हाथी दांत का सौदा करने आए थे.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Jul 28, 2023, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाथी के दांत को बेचने आए इंटरस्टेट स्मगलर गैंग के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ और थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बैग में रखा हुआ 1800 ग्राम का हाथी दांत भी बरामद हुआ है. साथ ही एसटीएफ ने उस होंडा सिटी कार को भी सीज किया है, जिसका इस्तेमाल हाथी दांत की तस्करी के लिए किया जा रहा था.

आरोपी अंकुर माथुर और रजत पवार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव के पास उपवन कॉलोनी में हाथी दांत का सौदा करने आए थे. उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना से एसटीएफ और कोतवाली बिसरख पुलिस ने हौंडा सिटी कार में सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा. यूपी एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास एक बैग बरामद हुआ, जिसमें अट्ठारह सौ ग्राम का हाथी दांत रखा था. इस बात की सूचना वन्य अधिकारी को दी गई. वह भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:Liquor Smuggling in Delhi: स्पेशल स्टाफ ने दो शराब तस्करों को दबोचा, बीयर के कार्टून बरामद

एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रजत पवार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोलन हिमाचल प्रदेश में टैक्सी चलाने का काम करता है, जहां पर उसकी मुलाकात दूसरे टैक्सी चलाने वाले अरविंद से हुई थी. अरविंद ने उसकी मुलाकात शिमला में रहने वाले पूरन से कराई. उसने हम दोनों को यह हाथी दांत दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बेचने के लिए दिया था. अरविंद ने इस काम में अपने पुराने साथी अंकुर को भी जोड़ लिया था. इसके बाद वह और अंकुर इस हाथी दांत को दिल्ली एनसीआर में बेचने का प्रयास कर रहे थे. राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:IGI पर हेयर विग और रेक्टम में छुपाकर अबु धाबी से लाया गोल्ड पेस्ट जब्त, स्मगलर को भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details