नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. इसमें थाना फेस टू क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई. दोनों मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच में जुटी है.
नोएडा के नया गांव स्थित रवि एंक्लेव में अपनी नौ साल की बेटी के साथ रह रही महिला ने पंखे से फंदा लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपनी बेटी को जेठ और जेठानी के घर कुलेसरा भेज दिया था. फेज दो पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. मकान मालिक किराया लेने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. मकान मालिक ने कई बार दरवाजा खटखटाया इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें :नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटकी महिला को नीचे उतरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि महिला की पहचान 35 वर्षीय संजू पत्नी हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. मूल रूप से मऊ निवासी संजू का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी कारण से वह बेटी के साथ अलग किराये का कमरा लेकर रह रही थी. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है. इस मामले में महिला के पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित थाने में तहरीर नहीं दी गई है.