दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में करते थे ड्रग्स का धंधा, 2 अफगानी नागरिक अरेस्ट - ईटीवी भारत

ड्रग्स का धंधा करने वाले दो अफगानी नागरिकों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. यह आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में ड्रग्स का धंधा करते थे.

2 अफगानी नागरिक अरेस्ट, etv bharat

By

Published : Aug 8, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में ड्रग्स का धंधा कर रहे दो अफगानी नागरिकों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने इनके पास से आधा किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है.

ड्रग्स का धंधा करने वाले दो अफगानी नागरिक गिरफ्तार

आधा किलो हेरोइन हुई बरामद
जानकारी के अनुसार अवैध ड्रग्स के कारोबार को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ड्रग्स तस्करी में लिप्त दो अफगानी नागरिक गीता कालोनी बस स्टॉप के पास आएंगे. इस जानकारी पर ACP आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने पुश्ता रोड गीता कॉलोनी बस स्टैंड के पास से फिरोज़ और जबीउल्लाह रहीमी नाम के दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में इनके पास से आधा किलो हेरोइन बरामद हुई. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


आयुर्वेदिक दवा बेचते थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनो मूल रूप से अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं. जबीउल्लाह पिछले कई सालों से दिल्ली के अलावा अल्मोड़ा, हल्द्वानी और चंडीगढ़ में च्यवनप्राश, हींग व आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने का काम करता है.

वहीं दूसरा आरोपी फिरोज़ 5 साल की उम्र में अपने माता पिता के साथ दिल्ली आया था. वह पिछले कई सालो से लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है. वह भी च्यवनप्राश, हींग इत्यादि बेचने का काम करता है.

अफगानिस्तान से हेरोइन लेकर आता था
आरोपी जबीउल्लाह अफ़ग़ानिस्तान से चोरी छिपे हेरोईन अपने सामान में छिपाकर लाता और उसे दिल्ली में नशा करने वाले लोगों को सप्लाई करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details