नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाली दो युवतियों को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने पर उन्हें ये धमकी दी गई थी. पुलिस ने स्वाति मालीवाल को सुरक्षा देने की पेशकश भी की, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
स्वाति मालीवाल को फोन पर धमकाने वाली दो युवतियां गिरफ्तार - दिल्ली
स्पा सेंटर बंद कराने की स्वाति मालीवाल की मांग के बाद उन्हें धमकियां मिलने लगी. उन्हें कॉल कर कई बार धमकाया गया. इस मामले में उन्होंने 20 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में चल रहे कुछ स्पा सेंटरों पर स्वाति मालीवाल ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद उन्होंने स्पा सेंटरों को देह व्यापार का अड्डा बताकर उपराज्यपाल से इन्हें बंद करने की मांग की. इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल को धमकी मिलने लगी. उन्हें कॉल कर कई बार धमकाया गया. इस मामले में उन्होंने 20 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने धमकी की शिकायत के साथ ही आरोपियों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी थी, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
एक अक्टूबर को दर्ज हुई NCR
इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 26 सितंबर को पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. इसके बाद एक अक्टूबर को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने NCR दर्ज की थी. इस मामले की जांच में स्पेशल सेल की साइबर सेल को लगाया गया था. स्पेशल सेल टेक्निकल सर्विलांस के साथ ही मुखबिरों की मदद लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय की तरफ से एक पत्र लिखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को बताया गया कि उनकी शिकायत पर धमकी देने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से वो मोबाइल भी बरामद हो गए हैं जिनका इस्तेमाल धमकी देने में किया गया था. उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.