नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान के तहत लक्ष्मी नगर के विधायक नितिन त्यागी और गांधी नगर के विधायक एसके बग्गा एक साथ इलाके की सड़कों पर गड्ढा ढूंढते नजर आए.
इस मौके पर नितिन त्यागी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सड़कों को अंतरराष्ट्रीय लेवल का करने में जुटी हैं. इसी के मद्देनजर सड़क के गड्ढे को खत्म करने का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सड़क के गड्ढे की तस्वीर को एक एप पर डाली जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एप पर मिलने वाली गड्ढे की तस्वीरों को देखकर गड्डा भरा जाए.