दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर सील होने से फंसे फल-सब्जियों से भरे ट्रक, खराब हो रहा हजारों टन माल - आजादपुर मंडी सब्जी समस्या

दिल्ली के बॉर्डर सील होने के कारण फल और सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं. पिछले 3 दिनों से आजादपुर मंडी में 60 परसेंट से भी कम फल और सब्जियां पहुंच रही हैं. वहीं सिंघु बार्डर पर फल सब्जियों से भरे ट्रकों में हजारों टन माल खराब हो रहा है.

Singh border seal
सिंघु बॉर्डर सील होने से फल-सब्जियों के ट्रक फंसे

By

Published : Nov 28, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सभी बॉर्डर किसान आंदोलन की वजह से सील होने के कारण आजादपुर मंडी में आवक पर साठ परसेंट का असर पड़ा है. साधारण दिनों में मंडी में फल सब्जियों की जितनी आवक होती थी, अब उससे साठ परसेंट कम हो रही है. वहीं पिछले तीन दिनों से सिंधु बार्डर पर सैकड़ो ट्रक दोनों तरफ खड़े हैं, जिससे चालकों का लाखों का नुकसान हो रहा है.

सिंघु बॉर्डर सील होने से फल-सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका

इसी वजह से आने वाले समय में फल सब्जी के दाम बढ़ने के पूरे आसार हैं. फिलहाल मंडी चेयरमैन आदिल खान का कहना है कि अभी फल सब्जियों के दामों में इजाफा नहीं हुआ, लेकिन अगर जल्द ही बॉर्डर्स नहीं खुले तो फल सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मांगे बिल्कुल जायज़ हैं और केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए. जिससे लोगों को हो रही परेशानी जल्द से जल्द दूर हो सके.

सरकार से जल्द बॉर्डर खुलवाने की अपील

सिंघु बॉर्डर पर खड़े ट्रक के चालकों को समझ तक नहीं आ रहा है कि इनकी समस्या का समाधान कैसे होगा, जो लोग तीन दिनों से जाम में फंसे उनका माल तो खराब हो ही गया. साथ ही अब इन्हें मालिकों ने भाड़ा देने से भी मना कर दिया है. बॉर्डर के पास सैकड़ों फल सब्जियों के ट्रक केंद्र सरकार से जल्द बॉर्डर सील खुलवाने की अपील की है.

सिंघु बॉर्डर सील होने से फल-सब्जियों के ट्रक फंसे
दिल्ली को कई राज्यों से जोड़ने वाला सिंघु बॉर्डर अभी भी सील है और यहां पर कल सुबह से ही पहुंचे हुए किसान किसी भी तरीके से बॉर्डर छोड़ने को तैयार नहीं है जिस वजह से फल सब्जियों के दाम बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि यही

सिंघु बॉर्डर है महत्वपूर्ण

सिंघु बॉर्डर दिल्ली को कई राज्यों से जोड़ता है हरियाणा पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर जैसे राज्य जहां से फल सब्जियां भारी मात्रा में दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचती है, वह फल सब्जी मंडी नहीं पहुंच पा रही है या नहीं यहां पर भी अब डिमांड और सप्लाई का खेल शुरू होने वाला है. सप्लाई ना के बराबर और डिमांड उतनी ही रहेगी तो फल और सब्जियों के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details