नई दिल्ली/नोएडा :नेशनल हाईवे-91 पर लुहारली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंग की दबंगई देखने को मिली. टोल पर उपस्थित कर्मचारियों को डरा और धमका कर जबरन गाड़ियों को निकाला जा रहा है. दबंगो ने जबरन ओवरलोड़ कमर्शियल वाहनों को टॉल फ्री करा दिया गया. टोल प्रबंधन ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दबंगों की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, नेशनल हाईवे-91 पर लुहारली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर बीते रविवार को एक कमर्शियल वाहन पहुंचा. जांच में वाहन ओवरलोड था. ओवरलोडिंग के कारण गाड़ी को 33 सौ रुपये का जुर्माना जमा करना था. मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने वाहन चालक से जुर्माना जमा करने के लिए कहा. वाहन चालक किसी से फोन पर बात करने लगा और टोल पर आने के लिए कहा. टोल प्रबंधक रजनीकांत द्विवेदी के अनुसार, कुछ ही देर में लुहारली गांव निवासी अनुज नागर वहां पहुंचा. उसने टोल प्रबंधन और कर्मचारियों से अभद्रता की. टोल कर्मचारियों को धमकाते और डराते हुए वाहनों की लेन में जाकर बूम बैरियर हटा दिया. इशारा पाकर गाड़ी चालक बिना टोल और ओवरलोडिंग जुर्माना जमा किए वहां से निकल गया.