नई दिल्ली:कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की मौत से पुलिस महकमे में शोक फैला हुआ है. पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से अमित को श्रद्धांजलि दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए अपनी जान दे दी. इंडिया गेट पर गुरुवार रात पुलिस के जवानों ने मोमबत्ती जलाकर अपने इस साथी को श्रद्धांजलि दी.
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित को बुखार हुआ था. उनके साथी ने उनका इलाज करवाने के लिए दस से अधिक अस्पतालों में चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने भर्ती नहीं किया. इसके बाद मंगलवार देर शाम राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाते समय अमित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. गुरुवार को पंजाबी बाग स्थित शमशान घाट पर अमित के शव का अंतिम संस्कार किया गया. यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी थी.