दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत कुंजः कार पर गिरी पेड़ की डाल, बाल-बाल बचे लोग - वसंत कुंज न्यूज

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीच सड़क पर एक बड़े पेड़ का आधा हिस्सा गिर गया. जिसकी चपेट में आकर एक कार क्षतिग्रसत हो गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

tree cast fell on car in vasant kunj
कार पर गिरी पेड़ की डाली

By

Published : Oct 24, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्लीःवसंत कुंज के सीब्लॉक जाने वाली मुख्य सड़क पर एक भारी भरखम पेड़ की डाली निचे खड़ी एक कार के ऊपर गिर गई. पेड़ की डाली सड़क पर गिरने के कारण आवाजाही बंद हो गई. वहीं एमसीडी द्वारा डाली को काटकर हटाया जा रहा है.

कार पर गिरी पेड़ की डाली

बता दें कि दिल्ली को हरा भरा बनाये रखने के लिए सरकार और एमसीडी द्वारा जगह पेड़ लगाए गए हैं, लेकिन पेड़ों की ठीक से देखभाल नहीं होती है. या फिर जगह-जगह सीमेंटेड प्लास्टर किए गए हैं, जिसके कारण पेड़ों की जड़ें अंदर तक जमीन में नहीं फैल पाती है. जिससे पेड़ तो बड़े हो जाते हैं, लेकिन उनकी डालियां कमजोर हो जाती है. वहीं डालियों के कमजोर रह जाने के कारण वह टूट जाते हैं.

दिल्ली में ऐसे हजारों पेड़ हैं जो अंदर से खोखले हो चुके हैं. जिससे हमेशा डर बना रहता है कि ये कभी भी टूटकर गिर सकते हैं और हादसे भी हो सकते हैं. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पेड़ों को चिन्हित करें और पेड़ों की अच्छे से देखभाल करे. जरूरत हो तो उनको काटकर वहां से हटा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details