दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा हुए ट्रांसपोर्टर, 25 नवंबर को हड़ताल - sanjay gandhi transport nagar

25 नवंबर 2019 को देश के काफी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जाने का आह्वान कर चुके हैं. हड़ताल का आह्वान भाईचारा आल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया. सभी ट्रांसपोर्टर अलग-अलग जगह जाकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

हड़ताल पर जाएंगे ट्रांसपोर्टर

By

Published : Nov 17, 2019, 11:28 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी संख्या में शनिवार को ट्रांसपोर्टर इकट्ठा हुए. यहां पर ट्रांसपोर्टरों की कई यूनियन आई हुई थी और एक मीटिंग का आयोजन किया गया.

हड़ताल पर जाएंगे ट्रांसपोर्टर

25 नवंबर 2019 को देश के काफी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जाने का आह्वान कर चुके हैं. हड़ताल का आह्वान भाईचारा आल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया. सभी ट्रांसपोर्टर अलग-अलग जगह जाकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

कई बार हुई है मीटिंग
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई जगह पर सरकार की ट्रांसपोर्टर नीति के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की कई मीटिंग हो चुकी है और यूनियनों का दावा है कि दूसरी यूनियन भी उनके समर्थन में साथ हैं.

25 नवंबर 2019 से ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से चक्का जाम का आव्हान किया गया है, ट्रांसपोर्टर कर रहे हैं. इस दिन से सभी ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. साथ ही ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि इस बार दूध और फल सब्जी की गाड़ियां भी हड़ताल पर रहेंगे और उन्हें भी छूट नहीं दी जाएगी.

ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि उनसे टोल एक बार में ही लिया जाए और नए मोटर व्हीकल एक्ट को निरस्त किया जाए. ट्रांसपोर्ट यूनियन का ये भी दावा है कि उन्हें दूसरी यूनियनों का समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details