दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रांसजेंडर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग, प्रशासन ने की पहल - Training in delhi

ट्रांसजेंडर एम्पावरमेंट को लेकर वेस्ट जिला प्रशासन ने एक पहल की है, जिसके तहत उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार पाने में मदद की जाएगी.

training-in-delhi-under-skill-development-program-for-transgender
ट्रांसजेंडर को दी जाएगी ट्रेनिंग

By

Published : Jul 13, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:41 PM IST

नई दिल्लीःट्रांसजेंडर एम्पावरमेंट को लेकर वेस्ट जिला प्रशासन ने एक पहल की है, जिसके माध्यम से इन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा.इसके तहत प्रशासन ने सन फाउंडेशन से करार किया है. इसके तहत ट्रांसजेंडर के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-ट्रांसजेंडर 'गर्भवती' पुरुष के एड पर गहराया विवाद, इस फैशन ब्रांड पर उतरा यूजर्स का गुस्सा


ट्रांसजेंडर के स्किल डेवलपमेंट से रोजगार मुहैया कराने को लेकर वेस्ट डीएम ऑफिस और सन फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) में इन्हें ट्रेनिंग देने की बात की गई. शुरुआत में डीएम ऑफिस में सिविल डिफेंस वालंटियर के तौर पर इन ट्रांसजेंडर्स की तैनाती का भी फैसला किया गया. वेस्ट जिले के डीएम कृति गर्ग ने कहा कि एक छोटा सा प्रयास किया गया है. बैठक में वेस्ट जिले की डीएम कीर्ति गर्ग, एडीएम धर्मेंद्र कुमार एसडीएम रजौरी गार्डन आशीष कुमार आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details