दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे के कहर से अभी उबर नहीं पाया रेलवे, आज 16 ट्रेनें चल रही लेट - dense fog in delhi ncr

dense fog in delhi ncr : उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कोहरा छाए रहने की वजह से लोगो को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: घने कोहरे के कारण मंगलवार को 16 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हैं. ट्रेनें 6:30 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब तक कोहरा पड़ेगा तब तक यह समस्या बरकरार रहेगी.

उत्तर रेलवे के मुताबिक 9 जनवरी दिन मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली को आने वाली 16 ट्रेनें में एक से 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही है. इनमें पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे, कानपुर- नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कटिहार अजमेर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, अजमेर कटरा पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 5:30 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से चल रही है.

रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस सवा दो घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस ढाई घंटे, चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2:15 घंटे, हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, रानी कमलापति नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, जम्मू तवी अजमेर मेल 6:30 घंटे, कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4:30 घंटे मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है. इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनें 1 घंटे से काम की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिए लोग नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोहरे के कारण देरी से चल रही 21 ट्रेनें, फ्लाइट पर भी दिख रहा असर

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कोहरे के कारण ट्रेन के चालक यानी लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है. ऐसे में सिग्नल देखने के लिए ट्रेन की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है. जो ट्रेन देरी से गंतव्य तक पहुंचती है उसका पहले मेंटेनेंस किया जाता है, जिसमें ट्रेन की साफ सफाई धुलाई के साथ सभी पहियों की जांच और अन्य तकनीकी खामियों को देखा जाता है. सभी खामियां दुरुस्त होने के बाद ही वापसी में संचालन किया जाता है. इस कार्य में करीब 2 से 6 घंटे का वक्त लगता है. ऐसे में वापसी में भी ट्रेनों का संचालन लेट हो जाता है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें, देरी से चल रहीं 23 ट्रेनें, कई उड़ाने भी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details