दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें, देरी से चल रहीं 23 ट्रेनें, कई उड़ाने भी प्रभावित - dense fog in delhi

dense fog in delhi: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोहरे का असर रेलवे और हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर देखने को मिल रहा है. यहां तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोहरे का असर रेलवे और हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेल और हवाई सेवाओं में देरी के वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कोहरे के कारण रविवार को 23 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित है, जिसमें पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है. हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे, सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा- आनंद विहार एक्सप्रेस, इलाहाबाद- नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही हैं.

आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटे, भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे, राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति 4 घंटे, सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 3:15 घंटे, हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2:15 घंटे, दुर्ग- निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3.50 घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे, वास्को निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 5 घंटे, चेन्नई- नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 6 घंटे, पुणे- निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे, चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे भोपाल निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मू तवी पुणे झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोहरे के कारण 130 से ज्यादा फ्लाइट हुई प्रभावित, ट्रेनों का भी है बुरा हाल

बता दें कि शनिवार को 30 ट्रेनें और 100 के करीब हवाई उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा था. इसमें 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने का भी अनुमान जताया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दर्जनों फ्लाइट्स में देरी, ट्रेनें भी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details