नई दिल्ली: आश्रम चौक पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां एक अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. ये माना जा रहा है कि इस अंडरपास के निर्माण के बाद यहां लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. इस निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो आश्रम चौक की जगह दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस निर्माण कार्य के चलते अभी यहां पर वाहनों के गुजरने में समस्या हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ डायवर्जन करते हुए लोगों से अपील की है कि वो उनके बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें.
- मूलचंद से सरिता विहार, बदरपुर एवं फरीदाबाद की तरफ जाने वाले सभी वाहन कैप्टन गौड़ मार्ग से होकर लाजपत नगर फ्लाईओवर के रास्ते मोदी मिल फ्लाईओवर होते हुए मथुरा रोड और सुखदेव विहार जा सकते हैं.
- आश्रम चौक पर सराय काले खां और नोएडा की तरफ से आने वाली कार एवं दुपहिए सरिता विहार, बदरपुर, फरीदाबाद के लिए सीवी रमन मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आगे जाकर वो माता मंदिर मार्ग और जौहर मार्ग के रास्ते मथुरा रोड पर पहुंच जाएंगे.
- सामान लेकर जाने वाले वाहन जो रिंग रोड से आश्रम चौक जाना चाहते हैं, वो कैप्टन गौर मार्ग से लाजपत नगर फ्लाईओवर मोदी मिल फ्लाईओवर होते हुए मथुरा रोड पर जा सकते हैं. इसी तरह फरीदाबाद और बदरपुर की तरफ से आने वाले वाहन मोदी मिल फ्लाईओवर, कालकाजी मंदिर टी-पॉइंट होते हुए कैप्टन गौर मार्ग के रास्ते रिंग रोड पर जा सकते हैं.