नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस आज शाम से दिल्ली में व्यापक स्तर पर यातायात प्रबंधन लागू कर देगी. इसके लिए यातायात पुलिस ने दो सप्ताह पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. अभी तक उस एडवाइजरी के मुताबिक यातायात प्रबंधन लागू हो रहे हैं. गुरुवार से एडवाइजरी पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया गया है.
कश्मीरी गेट में प्राइवेट बस अड्डे से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड आदि के लिए बस पकड़ने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है क्योंकि बसों की संख्या काफी कम कर दी गई है. इससे यात्रियों को बस पकड़ने के लिए काफी देर तक भटकना पड़ रहा है. वहीं बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जा रहा है.
पुलिस ने की सहयोग की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सात से 10 सितंबर तक इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर टहलने, साइकिल चलाने और पिकनिक आदि मनाने के लिए न आएं. यह क्षेत्र, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और नई दिल्ली पुलिस जिला के अंतर्गत आता है. इस क्षेत्र में स्थित होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे. इसके अलावा जी-20 की बैठकें भी इसी क्षेत्र में होंगी. यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने लोगों से जी-20 के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. सम्मेलन के दौरान कुछ पाबंदियों के बीच बस और मेट्रो सेवा चालू रहेगी.
आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी रहेगी चालू
सम्मेलन के भी आवश्यक सेवाओं के लिए ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी. हालांकि फूड डिलीवरी और ग्रोसरी डिलीवरी के साथ ही सामान्य ई कॉमर्स सेवाओं पर नई दिल्ली जिला और एनडीएमसी इलाके में रोक रहेगी. आठ से 10 सितंबर के दौरान मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से संचालित होगी. इससे जी-20 के दौरान ड्यूटी करने वालों को सुविधा मिलेगी. जिन मीडियाकर्मियों को जी-20 के पास जारी किए गए हैं, वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र होंगे, वहां से शटल सेवा से आयोजन स्थल भारत मंडपम तक ले जाया जाएगा. मीडिया कर्मियों के वाहनों को भी नई दिल्ली जिले में आने की अनुमति नहीं होगी.
ऑटो चालको को हो रही है परेशानी