दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

21 सितंबर से बदलेगा नोएडा का ट्रैफिक रूट, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारी तेज - यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

Noida's traffic route will change from September 21: नोएडा पुलिस ने 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कुछ मार्गों की सूची जारी कर लोगों से इससे बचने की अपील की है.

नोएडा ट्रैफिक विभाग
नोएडा ट्रैफिक विभाग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 8:41 PM IST

नोएडा ट्रैफिक विभाग

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा ट्रैफिक विभाग ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. इसमें विशेष तौर पर जनता से वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. 21 से 25 सितंबर के बीच इसका आयोजन होना है.

दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुद्ध नगर बॉर्डर में भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 21 सितंबर प्रातः 6 बजे से 25 सितंबर रात्रि 11:59 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. वैकल्पिक मार्गों और परिवहन साधनों के माध्यम से आम जनता की आवाजाही को सुगम बनाया जाएगा. इस संबंध में ट्रैफिक की शर्तों का पालन करना होगा. यह जानकारी नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने दी है.

यातायात निर्देशिका: गौतम बुद्ध नगर व आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही को निम्नानुसार नियंत्रित किया जाएगा.

  1. दिल्ली से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आंतरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच 09, 24, 91 से जा सकेंगे.
  2. नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन एमपी 01, एमपी 02, एमपी 03 व डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा, एनआईबी, माडल टाउन, छिजारसी से गन्तव्य को जा सकेंगे.
  3. दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन एनएच-09, 24, 91 से जा सकेंगे.
  4. आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ, टप्पल से बुलंदशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे.
  5. ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एन0एच0-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे.
  6. ग्रेटर नोएडा से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.
  7. फेस-02 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा अथवा सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.
  8. दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुद्ध नगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली, झुंडपुरा बॉर्डर तथा परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  9. दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुद्ध नगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली, झुंडपुरा बॉर्डर से प्रतिबंधित है, अतः दिल्ली क्षेत्र के आंतरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-24, 91 से गन्तव्य को जा सकेंगे.

मेट्रो सेवा:आमजन असुविधा से बचने हेतु मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें. अपनी यात्रा की योजनाएं पहले से बनाए. सभी मार्गों पर मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा.

आपातकालीन चिकित्सा वाहन:एम्बुलेंस वाहन के लिए नोएडा यातायात हेल्पलाइन नंबर-9355057380 पर वार्ता कर सहायता ली जा सकती है. नोएडा क्षेत्र में किसी भी मार्ग पर आपातकालीन वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है. आपात स्थिति में चिकित्सीय वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जाएगी.

ऑटो/ई-रिक्शा:UP इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के दौरान गौतम बुद्ध नगर में किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर ऑटो, ई-रिक्शा खडे़ नहीं होंगे.

बस (अन्तरराज्यीय एवं अन्तर जनपदीय):

  1. दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सेक्टर 16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कुंडली, झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर 16 नोएडा जा सकेगी.
  2. सिटी सेन्टर, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाली यात्री बसें सेक्टर 44 गोल चक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर,अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर से डिपो गोल चक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी.
  3. आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गन्तव्य को जा सकेगी.

मोटो जीपी बाइक रेस यातायात संबधी निर्देश:

  1. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट 2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ के नॉर्थ/वेस्ट/साउथ/ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे.
  2. आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ़ कट से उतरकर बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ के साउथ/ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे.

शटल सेवा: आयोजन के दौरान बीआईसी के लिए निम्नलिखित मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की व्यवस्था की गई है. मेट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 148, डेल्टा-01 एवं डिपो ग्रेटर नोएडा- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ/वेस्ट अथवा साउथ/ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैंड तक पहुंचाया जायेगा.

डीसीपी ट्रैफ़िक का कहना:ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने और रूट डाइवर्जेंट के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा यातायात पुलिस ने लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर 9971009001, 9355057381 जारी किया है. असुविधा उत्पन्न होने पर लोग इस नंबर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी दुरुस्त, तैयारियों में जुटे अधिकारी
  2. UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर तक चलेगा इवेंट, 60 देशों के करीब 400 बायर्स लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details