दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हजार के पार कोरोना के केस, आंकड़ों से हटा तबलीगी जमात का नाम - corona virus news

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हज़ार के पार पहुंच गई है. वहीं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की आपत्ति के बाद अब हेल्थ बुलेटिन से मरकज वाला कॉलम हटा दिया गया है.

tablighi column is removed
DMC की आपत्ति के बाद हटा मरकज का जिक्र

By

Published : Apr 12, 2020, 9:42 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण लगातार दिल्ली में भयावह रूप लेता जा रहा है. इससे जुड़ा आंकड़ा पहली बार राजधानी में हजार के पार पहुंच गया है. अब दिल्ली में कोरोना के 1069 पॉजिटिव केस हैं. बीते 24 घण्टे में 166 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 128 मरकज से जुड़े हैं और इसके साथ ही मरकज़ से जुड़ रहे संक्रमितों की संख्या अब 712 हो गई हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामले हजार के पार
19 मौत, 26 लोग हुए ठीकदिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टे में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मौत का यह आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है. वहीं अब तक कुल 26 लोग ठीक हो चुके हैं. इन सभी आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी देने वाले दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को कुछ बदलाव दिखा.



बंद हुआ मरकज मस्जिद का जिक्र
दिल्ली सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन में अब निज़ामुद्दीन मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है. मरकज वाले मामलों से जुड़े आंकड़ों को सरकार अब स्पेशल ऑपेरशन कहकर अपने बुलेटिन में बता रही हैं. गौरतलब है कि मरकज मामला सामने आने के बाद से लगातार हर दिन सरकार के हेल्थ बुलेटिन में 'मरकज मस्जिद' नाम से दिए गए कॉलम में इससे जुड़े आंकड़े दिए जा रहे थे.

वक्फ बोर्ड ने जताई थी आपत्ति
आपको बताते चले कि 9 अप्रैल को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर हेल्थ बुलेटिन में मरकज मस्जिद का जिक्र किए जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. आयोग की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया था कि हेल्थ बुलेटिन में अलग से मरकज़ मस्जिद का कॉलम है, जो लोगों के दिमाग में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भावनाएं भड़का रहा है. इस पत्र में ऐसा न किए जाने से जुड़ी डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस का भी जिक्र था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details