दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की कैद भी, पढ़िए Top Ten News at 9PM

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 9:04 PM IST

  • दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी

दिल्ली में सभी तरह के पटाखों की बिक्री, भंडारण और उत्पादन पर बैन (Ban on sale and storage of firecrackers) लगा दिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताय कि लोगों को जागरूक करने के लिए 21 अक्टूबर को दिल्ली के कनॉट प्लेस में जन जागरूकता अभियान को शुरुवात हो रही है. इस दिन 51 हजार दिए जलाए जाएंगे. इसके आलावा कुल 408 टीमें गठित की गई हैं, जो पठाखे जलने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी. (buying and burning firecrackers in Delhi)

  • DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट

स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दिल्ली विश्व विद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. (DU Released First Merit List) डीयू ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जो उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 21 अक्टूबर तक अपनी स्वीकृति देनी होगी. साथ ही दाखिले के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स ले जाने हैं उनकी भी लिस्ट जारी की है.

  • रुपया 61 पैसे लुढ़का, US डॉलर के मुकाबले पहली बार 83 के ऊपर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 61 पैसे लुढ़क कर पहली बार 83 के ऊपर 83.01 (अस्थायी) पर पहुंचा.

  • 85 साल के पूर्व विंग कमांडर ने 3 गाड़ियों में मारी टक्कर, खुद की गाड़ी दीवार से टकराई, कार में लगी आग

नोएडा में एक 85 साल के पूर्व विंग कमांडर ने अपनी i10 कार से तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए खुद की गाड़ी जाकर दीवार से टकरा दी, जिससे कार में आग लग गई. कार पूरी तरह से जल चुकी है. गनीमत रही कि पूर्व विंग कमांडर घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकल गए थे, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए, प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी समेत पार्टी नेताओं ने खड़गे को बधाई दी है.

  • दिल्ली के मंडावली इलाके की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चे झुलसे

दिल्ली के मंडावली इलाके के तीन मंजिला इमारत में आग लग (Fire broke out in building in Mandawali area) जाने से दो बच्चे झुलस गए. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

  • पंजाब में बढ़ रही पराली जलाने की घटनाओं को लेकर आदेश गुप्ता ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP state president Adesh Gupta) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पंजाब में लगातार जलाई जा रही पराली पर रोक लगाने मांग (Letter regarding problem of increasing pollution in Delhi) की है. आदेश गुप्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर से लगातार पंजाब में पराली जलाए जाने के मामले बढ़ रहे हैं.

  • सीलमपुर में 19 साल के लड़के की नाबालिग गैंग ने की हत्या, आपसी रंजिश का मामला

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 19 साल के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Youth murdered by stabbing in Seelampur) कर दी गई. घटना को अंजाम नाबालिग लड़कों के गैंग ने दिया है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. हालांकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

  • प्रशांत किशोर का दावा : 'नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा उपसभापति के जरिए बीजेपी के संपर्क में हैं. हालांकि जेडीयू ने प्रशांत किशोर के दावे को खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

  • आयरलैंड के खिलाड़ी ने तोड़ा बाबर व रोहित का रिकॉर्ड, बन गया है नंबर 1

Most fours Records in T20I cricket बनाते हुए आज आयरलैंड के पाल स्टर्लिंग बाबर व रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details