दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - दिल्ली की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

टॉप 10 न्यूज
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Mar 9, 2021, 3:01 PM IST

  • बजट: 2047 तक दिल्ली बनेगा सिंगापुर, केजरीवाल सरकार का 'फ्यूचर प्लान'

कोरोना काल के मंगलवार को दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का डिजीटल बजट पेश किया. दिल्ली में इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. इसकी थीम देशभक्ति रही. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय तक पहुंचाने का हमने लक्ष्य रखा है.

  • जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में ई-बजट पेश किया, जिसकी थीम देशभक्ति रही.

  • दिल्ली की कोरोना के खिलाफ जंग, राजधानी को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बजट पेश किया. इसमें एक बड़ी घोषणा दिल्ली को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की रही. उन्होंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया.

  • दिल्ली बजट: 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी केजरीवाल सरकार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं आज़ादी के 75वें वर्ष में इसी सदन में बजट पेश कर रहा हूं. अपने बजट भाषण के प्रारम्भ में उपमुख्यमंत्री ने देश के शहीदों को नमन किया. उन्होंने दिल्ली बजट को "देशभक्ति बजट" के रूप में नामांकित किया.

  • घरेलू हिंसा का शिकार हुई रश्मि आनंद अब परिवारों को जोड़ रही हैं

8 मार्च को पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया गया. हमारे देश में भी महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है, लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि हमारे देश में लगातार महिलाएं घरेलु हिंसा का शिकार होती रही हैं. घरेलू हिंसा की पीड़ित रहीं रश्मि इन दिनों ऐसी ही पीड़ित महिलाओं की मदद कर रही हैं.

  • बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही कल पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण में लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज से दोनों सदनों की बैठक को कोविड पूर्व तरीके से 11 बजे से सामान्य तरह से चलाने के निर्णय किया गया है.

  • सिंघु बॉर्डर फायरिंग: ऑडी कार में सवार होकर आए थे बदमाश, CCTV से हुई पहचान

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है. फुटेज से उस ऑडी कार की पहचान हो गई है. जिसमें आरोपी युवक सवार होकर आए थे.

  • दिल्ली से उत्तराखंड लौटे सीएम रावत, राज्यपाल से मिलने का समय मांगा

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड लौट चुके हैं. कल बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक संभावित है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार आज सीएम ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.

  • पीएम ने किया 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन, बोले- त्रिपुरा में डबल इंजन की सरकार में आए बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा, पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है.

  • जब कांग्रेस में था, तब चिंता करते राहुल तो स्थिति अलग होती : सिंधिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में 'बैकबेंचर' बनने वाली टिप्पणी पर सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सिंधिया ने कहा कि यदि राहुल ये चिंता तब करते जब में कांग्रेस का सदस्य था, तो स्थिति अलग होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details