दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 7 AM: अरुणाचल के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में छह जवान घायल

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

Top Ten News 7 AM
Top Ten News 7 AM

By

Published : Dec 13, 2022, 7:03 AM IST

  • अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायल

चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर 2022 को फिर से एक दुस्साहस किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई सौ चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आने की कोशिश की. लेकिन समय रहते ही भारतीय सैनिकों ने उन्हें देख लिया और उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि, इस दौरान छह भारतीय सैनिक घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. कई चीनी सैनिक भी घायल हुए हैं.

  • नीतीश का बड़ा खुलासा : इन 2 लोगों की सलाह पर किया था BJP से ब्रेकअप

Bihar Politics बिहार में नई सरकार बनने के चार महीने के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और ललन सिंह के सलाह पर बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

  • महंगाई नियंत्रण पर विफलता की आरबीआई की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती: मंत्री

महंगाई को नियंत्रित करने में रिजर्व बैंक क्यों विफल रहा, इस पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, लेकिन सरकार ने कहा कि वह नियमों से बंधी हुई है, इसलिए इसे सार्वजनिक नहीं कर सकती है. वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में यह जवाब दिया.

  • रिजर्व बैंक ने तीन साल पहले ही 2000 रु. के नोट छापने बंद कर दिए : सुशील मोदी

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि दो हजार रु के नोट छपने बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले ही रिजर्व बैंक ने इसे छापना बंद कर दिया है. उन्होंने आज राज्यसभा में सरकार से इन नोट को पूरी तरह से बंद करने का आग्रह किया है.

  • हिमाचल में जीत के बाद खड़गे की नजर कर्नाटक पर, एकजुट होकर काम करने को कहा

हिमाचल में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस की निगाह अब कर्नाटक पर है. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक कांग्रेस नेताओं से रोडमैप पर काम करने को कहा है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

  • नोएडाः स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रैंकिंग प्रतियोगिता, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे को बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू कर दी है. 12 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. (Cleanliness ranking competition started in Noida)

  • जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पत्रकार को मिला संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन पुरस्कार

जम्मू-कश्मीर के पत्रकार समान लतीफ को जलवायु पर व्यापक रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया है. उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा प्रतिष्ठित जलवायु परिवर्तन पुरस्कार से सम्मानिता किया.

  • तेलंगाना: दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 9 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त

तेलंगाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

  • तमिलनाडु: किसान ने अपनी जमीन पर हेलीकॉप्टर उतारने के लिए दायर की याचिका

तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक किसान ने हाथ में खिलौना हेलीकॉप्टर लेकर घर में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति के लिए धर्मपुरी जिला कलेक्टर कार्यालय में याचिका दायर की है.

  • उदयनिधि स्टालिन 14 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे: तमिलनाडु राजभवन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन 14 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन ने यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details