दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - top 10 news of delhi

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में..

top 10 news of delhi
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2021, 10:59 AM IST

  • नोएडा: कोहरा बना मुसीबत, 50 मीटर तक सीमित हुई विजिबिलिटी

नोएडा में कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में लोग कार-बाइक की लाइट और इंडिकेटर जलाने को मजबूर हैं.

  • गाजियाबाद: नए साल की सुबह कोहरे और ठंड के डबल अटैक के साथ

गाजियाबाद में ठंड प्रकोप जारी है. यहां का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. जिसके कारण यहा यातायात बाधित है और यहां रेल यातायात पर भी कोहरे के असर पड़ा है.

  • गाजियाबाद: आधी रात में SSP ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ काटा केक

यूपी के जनपद गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कड़कड़ाती ठंड में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने अचानक से उनके बीच पहुंचे. जहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनके बीच में ही केक भी काटा.

  • दिल्ली: घने कोहरे के बीच विजिबिलिटी हुई कम, सर्दी का सितम जारी

राजधानी दिल्ली में नए साल का आगमन घने कोहरे से हुआ है. आलम यह है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमट गई है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 7:30 बजे विजिबिलिटी 150 मीटर आंकी गई है.

  • CM केजरीवाल ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

देश विदेश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

  • सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में दो जनवरी को होगा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

केंद्र ने कहा कि दो जनवरी को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा जिससे कि अभियान में आने वाली चुनौतियों की पहचान की जा सके और योजना तथा क्रियान्यवन के बीच की कड़ियों को परखा जा सके.

  • अनिवार्य फास्टैग से लेकर चेक के लिए पॉजिटिव पे, जानिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे कौन से नियम

नए साल का पहले दिन यानि 1 जनवरी को न सिर्फ कैलेंडर बदलेगा, बल्कि यह अपने साथ कुछ नए नियमों को भी लेकर आएगा जो आम आदमी और उद्योग धंधों पर अपना असर छोड़ेगा.

  • कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कई हिस्सों से पर्यटक इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पहुंचे हैं, जो यहां मौसम के साथ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

  • दिल्ली: घने कोहरे के बीच विजिबिलिटी हुई कम, 5 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

राजधानी दिल्ली में नए साल का आगमन घने कोहरे से हुआ है. आलम यह है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमट गई है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 7:30 बजे विज़िबिलिटी 150 मीटर आंकी गई है.

  • दिल्ली: नाइट कर्फ्यू की जांच कर रही SDM की टीम पर हुआ हमला

नाइट कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की जांच कर रही पूर्वी दिल्ली जिला के गांधी नगर सब डिवीजन के एसडीएम की टीम पर स्थानीय लड़कों ने पत्थर और बोतल से हमला किया साथ ही भद्दे इशारे भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details