दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top 10 news in delhi till 7 pm
दिल्ली की बड़ी बड़ी खबरें

By

Published : Dec 31, 2020, 7:00 PM IST

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से होंगी, शिक्षा मंत्री निशंक ने की घोषणा

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. उन्होंने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा के साथ छात्र-छात्राओं को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.

  • दिल्ली के ही हैं LNJP में भर्ती न्यू कोविड स्ट्रेन के चार संक्रमित: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एलएनजेपी अस्पताल में इलाजरत न्यू कोविड स्ट्रेन के चार संक्रमित दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

  • पराली को फैशन बना दिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने: पवन खेड़ा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि बायो डी कंपोजर घोल में केजरीवाल ने घोल किया है.

  • दिल्ली: नाइट कर्फ्यू के कारण गुरुद्वारों में नहीं होगी मध्यरात्रि अरदास

कोरोना के चलते इस बार नए साल के खास मौके पर भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में भी नाइट कर्फ़्यू लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली के गुरुद्वारों में मध्यरात्रि अरदास नहीं होगी. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष ने बातचीत के बाद ये फैसला लिया.

  • आज शाम 7 बजे के बाद कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जाएंगी DTC बसें

दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी की बसें शाम को कनॉट प्लेस इलाके में नहीं जाएंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह घर से निकलने से पहले अपने लिए अतिरिक्त इंतजाम कर कर चलें.

  • 7 जनवरी से निगम कर्मचारियों की हड़ताल, कांग्रेस ने दिया समर्थन

निगम कर्मचारी 4 महीने का बकाया वेतन ना मिलने से परेशान हैं, जिसके चलते उन्होंने 7 जनवरी से हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस ने कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करने का ऐलान किया है.

  • डीएमआरसी ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, नकदी से रिचार्ज हो सकेगा मेट्रो कार्ड

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान अब नकदी का इस्तेमाल कार्ड रिचार्ज करने के लिए किया जा सकेगा. बीते लगभग 3 महीने से मेट्रो में कैश ट्रांजैक्शन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध था. वहीं फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो यात्रा के लिए टोकन सुविधा की शुरुआत नहीं की गई है.

  • New Year Celebration: दिल्ली पुलिस ने जारी की गाइडलाइन्स, देखें क्या-क्या है पाबंदियां

सरकार ने कोविड को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में आज रात 11 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है. दिल्ली पुलिस सहित सभी लोग इस गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.

  • दिल्ली: 0.8 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, रिकॉर्ड 97.38 फीसदी पर पहुंची रिकवरी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.8 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 97.38 फीसदी है.

  • पिता ने चार साल की बच्ची के साथ किया रेप, मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में एक आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपनी चार साल की बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़िता की मां के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details