दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top 10 news 5 PM: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, बद्री नारायण को हिंदी के लिए अवार्ड - 10 big news till 5 pm

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 4:57 PM IST

  • साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, बद्री नारायण को हिंदी के लिए अवार्ड

साहित्य अकादमी ने गुरुवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी. हिंदी के लिए बद्रीनारायण को साहित्य अकादमी अवार्ड दिया जाएगा. अकादमी हर साल मान्यता प्राप्त 24 भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट पुस्तकों के लिए वार्षिक पुरस्कारों और अनुवाद पुरस्कार की घोषणा करती है.

  • तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल सस्पेंड, हो सकते हैं गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है. संदीप गोयल पर सुकेश ने कई आरोप लगाए थे. संदीप गोयल के रहते ही तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

  • India vs Bangladesh : भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 19 रन, बांग्लादेश के पास 208 रन की बढ़त

भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का अंतिम मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. भारत सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.

  • एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने बहरीन जाने की अनुमति के लिए कोर्ट की याचिका वापस ली

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने बहरीन यात्रा के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में दायर आवेदन को वापस ले लिया. इससे पहले वह कोर्ट पहुंची थी, जहां इस मामले पर सुनवाई होनी थी. जैकलिन ने पिछली सुनवाई में विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी. (Jacqueline withdraws petition to go to Bahrain)

  • सिखों को विमान यात्रा के दौरान कृपाण रखने से रोकने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज

एक जनहित याचिका में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा सिख समुदाय के लोगों को नागरिक उड़ानों के दौरान कृपाण ले जाने के लिए अनुमति देने वाली 4 मार्च, 2022 की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. जिसे गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.

  • पीयूष गोयल ने बिहार संबंधी टिप्पणी वापस ली, बोले- राज्य के अपमान का नहीं था इरादा

जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर और कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने भी गोयल द्वारा बिहार के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला उठाया और इसे बिहार का अपमान बताते हुए उनसे माफी की मांग की. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी यह मुद्दा उठाया और कहा कि उन्होंने बिहार व राज्य की जनता का अपमान किया है.

  • लोकसभा में मनसुख मंडाविया बोले- कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट पर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कोविड नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा में बोलते हुए मंडाविया ने कहा कि हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की जाएगी.

  • दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

चीन से लेकर दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर बरपा हुआ है. बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 1300 से अधिक मौतें हुई हैं. इस बीच देश के सभी राज्यों में भी कोरोना की आंशका को देखते हुए समीक्षा बैठकें हो रही हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मसले पर बैठक करने वाले हैं.

  • Delhi NCR Pollution: प्रदूषण बन रहा सांसों के लिए आफत, यहां देखें NCR के 46 इलाकों का AQI

दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. अब यह सांसों के लिए आफत बन रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है. देखें 46 इलाकों का AQI और जानें कैसे हैं हालात: -

  • विदेश में बैठे गैंगस्टरों को प्रत्यर्पण कर भारत लाया जाए, आप नेता ने संसद में उठाया मुद्दा

आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने संसद में विदेशों से कुख्यात गैंगस्टरों के तत्काल प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को विदेशों से गैंगस्टरों को वापस लाने के लिए कार्रवाई तेज करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ देश इन अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details