नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते कहर के बाद दिल्ली सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में टोकन सिस्टम के जरिए फलों और सब्जियों की बिक्री शुरू करने के आदेश दिए हैं. इसमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग मास्क पहने हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. मंडी में शिफ्ट के हिसाब से चीजों की बिक्री शुरू होगी. उक्त आदेशों को नहीं मानने वालों पर करवाई भी की जाएगी.
कोरोना: आजादपुर मंडी में शुरू होगा टोकन सिस्टम, शिफ्ट में मिलेंगे सब्जी और फल - azadpur mandi corona
दिल्ली सरकार ने आजादपुर मंडी में टोकन सिस्टम के जरिए फलों और सब्जियों की बिक्री शुरू करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग मास्क पहने हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जानिए मंडी में और किन-किन नियमों का पालन करना होगा.
आजादपुर मंडी में शुरू होगा टोकन सिस्टम
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में महामारी के बीच मंडी में नियमों की अनदेखी की बात कही गई है. इसी को रोकने के लिए अब यहां विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. इन नियमों का मंडी में पालन करना होगा-
- ग्राहकों को मंडी में प्रवेश से पहले जारी हो टोकन
- शिफ्टों में हो फलों और सब्जियों की बिक्री
- हर शेड पर कम-से-कम 3 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
- होगी एनफोर्समेंट टीमों की तैनाती
- पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए दी जाए सूचना
- मास्क पहनना अनिवार्य
जिला अधिकारी के मुताबिक नियमों को नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ मंडी में आने पर बैन, बिक्री पर बैन, और वाहन सीज करने जैसी कार्रवाई शामिल है.