दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रहा आज, जानिए आने वाले दिनों के मौसम का हाल - Fog will remain for 3 days

दिल्ली में मंगलावार को कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक दिल्ली में कोहरा बना रहेगा.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

By

Published : Nov 12, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सुबह के समय में कोहरे और प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढाईं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन राजधानी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 14-15 नवंबर के बाद इसमें बदलाव की उम्मीद है.

3 दिन तक रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अब अगले 3 दिन तक दिल्ली में कोहरा बना रहेगा. हवाओं के बावजूद यहां प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि हवाओं की गति प्रदूषण को हटाने के लिए काफी नहीं है. 14 नवंबर से इसमें भी सुधार की उम्मीद है.

15 तारीख से तापमान में होगी बढ़ोतरी
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 तारीख से दिल्ली के तापमान में थोड़ा उछाल आएगा और गर्मी बढ़ जाएगी. इसी दौरान हवाओं की गति में थोड़ा बदलाव आएगा. इसके चलते लगातार बनी हुई प्रदूषण की समस्या से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details