नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 16वां दिन था. आज कुल 183 सेंटर्स पर प्रति सेंटर 100-100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित था. इनमें से आज 12,717 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. आपको बता दें कि दिल्ली वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक पहली बार एक दिन में 12 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है.
पहली बार 12 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन
आपको बता दें कि आज का वैक्सीनेशन का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में 2977 ज्यादा है. वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में हर दिन बदलाव होता है. बीते दिन 180 सेंटर्स पर कुल 9740 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई थी, जबकि आज यह आंकड़ा 12 हजार को पार कर चुका है. आज जितने लोगों को वैक्सीन दी गई, यह संख्या कुल लक्ष्य का 69.49 फीसदी है.