नई दिल्ली: उन्नाव रेप मामले में गुरूवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पीड़िता की बहन का क्रॉस-एग्जामिनेशन शुरु किया.
दरअसल कोर्ट पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में हुई मौत के केस में पीड़िता की बहन से पूछताछ कर रही है.
साथ ही इस मामले में आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने कोर्ट को बताया कि घटना के दिन आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लोकेशन का कोई डाटा उपलब्ध नहीं है.
एप्पल के वकील ने डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज धर्मेश शर्मा की कोर्ट को ये जानकारी दी.
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल कुलदीप सिंह सेंगर ने कोर्ट को बताया था कि वो घटना वाले दिन घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. उसके बाद कोर्ट ने एप्पल कंपनी से कुलदीप सिंह सेंगर की लोकेशन मांगी थी.
पिछले 1 अक्टूबर को कोर्ट ने उन्नाव के ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट का बयान दर्ज किया था. उन्नाव के ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ने रेप पीड़िता की चाची और मां का बयान दर्ज किया था.
CBI ने नहीं किया आरोप पत्र दाखिल
पिछले 2 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट से पूछा था कि मामले की सुनवाई करने में कितना समय लगेगा.
दरअसल इस मामले के एक आरोपी शशि सिंह ने कोर्ट को बताया कि इस केस से जुड़ी दुर्घटना के मामले में सीबीआई की ओर से अभी तक आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया है.