दिल्ली

delhi

SI ने पेश की इंसानियत की मिसाल, मजदूरों को बांटी पर्सनल हाइजीन किट

By

Published : May 21, 2020, 12:14 PM IST

दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित केरला स्कूल में बनाए गए स्क्रीनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर सुनील ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने 311 प्रवासी मजदूरों को पर्सनल हाइजीन किट के साथ-साथ मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर बांटे.

tilak marg si sunil distribute personal hygiene kit to labors
SI ने बांटी मजदूरों को हाइजीन किट

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं इन मजदूरों की सहायता के लिए कई जगहों पर स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर प्रवासी मजदूर शुरुआती मेडिकल जांच के बाद अपने-अपने गृह राज्य वापस लौट सकते हैं.

तिलक मार्ग SI ने बांटी मजदूरों को हाइजीन किट

पुलिस कर रही मजदूरों की मदद

इसी बीच बुधवार को दिल्ली सरकार के जरिए बनाए गए तिलक मार्ग पर स्थित केरला स्कूल के अंदर स्क्रीनिंग सेंटर से काफी अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, केरला स्कूल के अंदर जो स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है. उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों पर है और सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनकर और तमाम सावधानियां बरतकर स्क्रीनिंग सेंटर के अंदर न सिर्फ सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करवा रहे हैं बल्कि प्रवासी मजदूरों की मदद भी कर रहे हैं.

एसआई ने बांटी पर्सनल हाइजीन किट

इस दौरान तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई सुनील ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों को हाइजीन को बनाए रखने के लिए उन्हें ना सिर्फ पर्सनल हाइजीन किट वितरित की बल्कि मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर भी बांटे. सुनील ने 311 प्रवासी मजदूरों को इन सब चीजों को वितरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details